Skip to content
business market logo
Menu
  • बिज़नेस आईडिया
    • छोटे बिज़नेस
    • नई आइडियाज
  • फ्रेंचाइजी बिज़नेस
  • घरेलु व्यवसाय
  • About Us
  • Contact Us
Menu
इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप कैसे शुरू करें?

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप कैसे शुरू करें? Full Guidance from my experience 2023

Posted on March 2, 2023

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप कैसे शुरू करें?

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप का बिज़नेस एक बेहतरीन बिज़नेस आइडिया है, बेहतरीन इसलिए क्यों की यह बिज़नेस आप कहीं पर भी शुरू कर सकते है और इस बिज़नेस में एनी-टाइम कस्टमर मिलते है।

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप कैसे शुरू करें?
इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप कैसे शुरू करें?

मैं खुद एक इलेक्ट्रीशियन रह चूका हूँ  और खुद का अपना इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप का बिज़नेस कर चूका हूँ, इसलिए मैं इस के फायदों और नुकसान के बारें भलीभांति जनता हूँ। अगर आप एक होनहार नवयुवक है और दिल से कुछ करना चाहते है साथ ही आपको थोड़ा बहुत इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर का काम आता है, तो मैं आप को यह सलाह जरुर दूंगा की आप खुद का  इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप का बिज़नेस शुरू करें।

इस बिज़नेस में बस आप को स्किल की जरूरत है, थोडा बहुत इन्वेस्टमेंट तो सब बिज़नेस में करना ही पड़ता है, लेकिन इसके नुकसान काफी कम याने लगभग ना के बराबर है। चलों हम इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप बिज़नेस को डिटेल से समझते है।

यह भी पढ़ें :- डेयरी फार्मिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें

इस आर्टिकल में हम आपको इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप के बिज़नेस के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिसे पढ़ने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि, आखिर आपको एक इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर शॉप कैसे ओपन करना चाहिये? इसके फायदे क्या-क्या है? आप कैसे अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है? इसके बारे में डिटेल में जानकारी दूंगा।

मैं थोडा खुद के बारे में बताता हूँ, जब मैं इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप को शुरू किया था, इस बिज़नेस में मुझे कभी भी घाटा नहीं हुआ, इलेक्ट्रीशियन होने के नाते कई लोगों के संपर्क में हम आते है, काफी लोगों का ट्रस्ट हम पर बिल्ड होता है, और ऐसे हमारा बिज़नेस ग्रोथ होता है। और मैं ब्लॉग्गिंग के साथ आज भी घर पर रहकर ही यह बिज़नेस करता हूँ।

आप तो जानते ही है की, आज ऐसा कोई घर नहीं है, जहां इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान का उपयोग नहीं होता हो, हर घर में चाहे वो छोटा हो या बड़ा, आमिर हो या गरीब का घर, हर घर में इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान यूज़ होता है,  और जहाँ इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान है, तो वो खराब होगा ही और खराब हुआ तो कोई भी व्यक्ति एकदम नया लेने के बजाय उसे ज् ठीक कराने को महत्व देते हैं, और इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर शॉप पर आते है।

और यही हमारे लिए बेहतर अवसर रहता है, यदि हम अच्छा काम करते है और किसी कस्टमर का हम पर ट्रस्ट बिल्ड होता है तो वह लाइफटाइम के लिए आप का कस्टमर हो जाता है। अब जानते है की हम इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप कैसे खोल सकते है।

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप का बिज़नेस कैसे शुरू करें? 

अगर आप इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना आवश्यक होता है। ताकि आप सही तरीके से इस बिज़नेस में आगे बढ़ें और यह आपके लिए यह प्रॉफिटेबल बिजनेस हो जाये। 

सब से पहले तो आप को इस इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग बिज़नेस के लिए स्किल की आवश्यकता है, अगर आप खुद एक अच्छे इलेक्ट्रीशियन है, या आपने इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग का कोई कोर्स किया है, तो आप इस बिज़नेस में किंग बन सकते है। अगर आप के पास थोड़ी बहुत नॉलेज है तो भी आप एक अच्छे इलेक्ट्रीशियन को अपने साथ रख सकते है, या [पार्टनरशिप म एन यह बिज़नेस शुरू कर सकते है।

जैसे कि आपको अपने बिजनेस के लिए इलेक्ट्रीशियन, आपके शॉप के लिए एक अच्छी सी जगह, साथ ही साथ आपको इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग के सारे टूल्स एवं पार्टस और एक अच्छे मैकेनिक की जरूरत होगी। आपको नीचे उन सभी के बारे में डिटेल से बताया गया है।

यह भी पढ़ें :-  पोल्ट्री फार्म बिज़नेस : एक बढियां विलेज बिजनेस आइडिया, जो है काफी फायदेमंद !!

एक अच्छे कारागीर की आवश्यकता

यह बिज़नेस पुर्णतः स्किल पर डिपेंड है, अगर आप के पास हुनर है तो आप को ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है, अगराप के पास किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का हुनर नहीं है तो आप के लिए जरूरी है की ऐसे हुनर वाले व्यक्ति को अपने बिज़नेस में इन्वोल्व करे, या तो आप उसे अपने शॉप पर काम पर रख सकते है, या पार्टनरशिप में उसके साथ बिज़नेस कर सकते है। सिर्फ जरूरी है कि आप अपने ग्राहकों को संतुष्ट कर पाएंगे।

रिपेयरिंग शॉप के लिए जगह की आवश्यकता 

मैं खुद की बातों तो मैं अपने घर से यह बिज़नेस करता हूँ। लेकिन मुझे लगता है की, इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग शॉप के लिए अगर मैं किसी ऐसे जगह का चुनाव करू जहाँ कई लोगों की आवाजाही हो, तो मेरा बिज़नेस अच्छेसे ग्रोथ कर सकता है।

लेकिन अगर आप की अच्छी जान-पहचान है, यो आप कही पर भी अपना बिज़नेस शुरू करें अआप के पास कस्टमर आयेंगे। लेकीन बेहतर यह है की आप की एक अच्छी शॉप मार्किट प्लेस या लोगों के चहल-पहल की जगह पर हो तो अपने बिज़नेस को जल्दी ग्रोथ आकर सकते है।

इस लिए आप अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग शॉप ऐसे सड़क के किनारे ओपन कर सकते हैं, जहां दिनभर गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। इससे आपको वाकई काफी फायदा मिलता है।

यह भी पढ़ें :- Goat Farming Business : ग्रामीण बेरोजगार युवाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बिज़नेस

 इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग के सारे टूल्स एवं पार्टस

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग बिज़नेस में सब से जरूरी है की आप के पास इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग के सभी तरह के टूल्स हो। आप के पास टूल्स नहीं तो आप सही तरह से काम कर नही सकते, इसलिए इस बिज़नेस में इन्वेस्ट के बात करें तो सब से महत्वपूर्ण है की आप को सभी तरह के ओल्ड एडवांस टूल्स खरीदने पड़ेंगे।

ओल्ड इसलिए कहता हूँ की आप को नहीं पता आप के पास आनेवाला उपकरण ओल्ड है या नई एडवांस टेक्नोलॉजी का, अगर आप के पास सभी तरह के टूल्स है तो आप सही तरह से काम कर पाएंगे।

यह मेरा पर्सनल अनुभव भी है, इसलिए अब अच्छी गुणवत्ता वाली सभी तरह के टूल्स खरीद लें। इस के लिए इन्वेस्ट करने से ना घबराएं।

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप के बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

आप को उपरोक्त बातों को जानकर यह अंदाजा आही गया होगा की आप को किस तरह की बातों में इन्वेस्ट करने की आवश्यकता है।फिर भी हम इसे डिटेल में समझते है ताकि आप के दिमाग में कोई कंफ्यूजन ना रहे। जाहिर है कि जब भी आप कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो उसमें आपको इन्वेस्ट तो करना ही पड़ता है। ऐसा कोई बिज़नेस नहीं होता जिस में कुछ भी इन्वेस्ट ना करना पड़ें। लेकिन दोस्तों, इन्वेस्ट भी सही तरीके से करना जरूरी है।

लोग क्या करते है, बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले ही ऐसी जगह इन्वेस्ट करते है जो ज्यादा इम्पोर्टेन्ट नहीं है बस दिखावटी होती है। ऐसा आप को बुल्कुल करना नहीं है, क्यों की इस बिज़नेस में दिखावे से ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है आप का काम।

मैं अपने अनुभव के आधार पर आप को बता रहा हूँ की, आपको अपने बिजनेस के लिए सही इन्वेस्टमेंट कैसे करनी है, इस के लिए आगे पढ़ते रहे, आपको यह पता चल जाएगा कि, आपको अपने पैसे कैसे सही जगह इन्वेस्ट करना है।

यह भी पढ़ें :- स्टेशनरी बिज़नेस : 2 तरह के profit का है यह बिज़नेस, जाने कैसे शुरू करें?

खुद को डेवेलोप करने के लिए करे खर्चा 

मेरे हिसाब से सब से पहले इन्वेस्ट आप को खुद पर करनी चाहिए। क्यों की आप अगर रिपेयरिंग स्किल को अच्छे से डेवेलोप कर लेते हो तो सब से ज्यादा फायदा आप को ही होगा। इसलिए मेरा मानना है की, सबसे पहले इन्वेस्टमेंट आपको खुदपर करना चाहिए। अगर आप काम पूरी तरह से नहीं भी सिख पायें तो भी आप को अच्छी जानकारी तो अवश्य हो ही जायेगी, जिस से आप अपने शॉप में काम पर रखे कारागीर पर नजर रखने के लिए कम में आएगी।

आप वास्तव में यह जान पाएंगे की कारागीर क्या कर रहा है? वह आप को किसी तरह का धोका तो नहीं दे रहा है।

साथ ही आप खुद भी छोटे मोटे काम कर लोगे, जिस का फायदा आप को ही होगा। इसलिए मेरा मानना है की इस बिज़नेस में खुद पर निवेश करना महत्वपूर्ण है, चाहे आप दूसरी चीजों पर कम निवेश करें, लेकिन खुद इस का बढिया कोर्स अवश्य करें। अगर आप कोर्स करते है तो आप को बैंक से लोन भी मिल जाता है।

टूल्स एवं पार्ट पर इन्वेस्ट करें

उपरोक्त जानकारी में हमने आप को टूल्स के महत्व के बारेमें बताया है, और इस पर इन्वेस्ट के इम्पोर्टेन्ट के बारे में भी,  क्यों की रिपेयरिंग करने के लिए सबसे पहले रिपेयरिंग टूल की आवश्यकता होगी। तो आपको अपने बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट इन्हीं टूल्स पर करना है, आपको उन्हें लेने में कंजूसी नहीं करनी है। इसी टूल्स की मदद से आप आगे की कमाई कर सकते हो, और यही टूल्स आप को कमाकर देने वाले है।

टूल्स पर इन्वेस्ट के साथ मैं आप को एक बात और बोलना चाहता हूँ। एक कारागीर को अपने टूल्स की इज्जत करनी चाहिए, क्यों की वह उसके कमाई का साधन होते है। जो कारागीर अपने टूल्स की इज्जत करता है, उसके टूल्स उसको कभी धोका नहीं देते। मेरा खुद का अनुभव है।

यह भी पढ़ें :- बिना लागत मुनाफे वाला बिज़नेस : एक बार सिख लों यह स्किल, गाव हो या शहर ! साल भर कमाई का है मौका 

अपने शॉप पर थोड़ा इन्वेस्ट करना

यह इसलिए जरुरी है क्यों की जब आप अपना शॉप कसी ऐसे स्थान में ओपन कर रहे हैं, जहाँ लोगों की दिन भर आवाजाही है , आप की शॉप आते-जाते लोगों की नजर में आ रही है। तो इस के लिए आपको अपनी शॉप के डिजाइन और जगह पर भी थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। 

 ताकि ग्राहक आपके शॉप की ओर देखकर थोड़े इम्प्रेस हो, और उन्हें शॉप के बाहर से ही पता चल जाए कि, हां यह एक अच्छा रिपेयरिंग शॉप है और साथ ही वह आश्वस्त हो की आप अच्छा काम कर लेंगे।

एक अच्छा कारागीर रखना

अगर आप खुद यह काम नहीं कर सकते तो मैं कहूँगा की आप को एक अच्छा कारागीर रखना चाहिए और उसपर इन्वेस्ट करना चाहिए ताकि आप की शॉप में कस्टमर संतुस्ट हो सकें और वह हमेशा आप का कस्टमर बने। लेकिन अगर आप अपने शॉप पर किसी नौसिखिये को रखोगे तो आप एक अच्छे कारागीर होना आवश्यक है।

मेरा मानना है की शुरवात में आप पाने शॉप अपर एक अच्छा कारागीर रखे। हो सकता है की इस के लिए आप को थोड़े ज्यादा पैसे देने पड़ें लेकिन यही कारागीर आप को एक नौसिखिये से कई गुना ज्यादा कमाई कर के देगा।

ग्राहकों को छुट देना भी इन्वेस्ट ही है 

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिस में आप को ग्राहकों से अच्छा व्यवहार करने की आवश्यकता होती है, अगर आप ग्रहाक थोड़े कम-ज्यादा पैसे भी दें तो मान जाते है तो आप के बिज़नेस के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होता है।

मैं खुद इस बात को भलीभांति जनता हूँ की, अगर आप अपने ग्राहकों से अच्छा बर्ताव करते है , उन्कपूर्ण समाधान करते है और साथ ही कसी की मज़बूरी को देखते हुए कम ज्यादा पैसों एम् मान जातवे है तो आप को अपना प्रचार करने की आवश्यकता नहीं होती। वह ग्राहक ही आप का इतना प्रचार करेगा की आप के शॉप अप्र्चुस्तोमेर की लाइन लग जायेगी। यह एक काफी इफेक्टिव बात है।

एक नये बिज़नेस को अच्छेसे ज़माने के लिए यह जरूरी है की आप का कोई रिव्यु दे सकें, जब आप खुद का प्रचार खुद करते है तो इसका ज्यादा फायदा नहीं होता, लेकिन कोई ग्राहक जब आप का थोडा ही प्रचार कर दें तो यह आप के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। भलेही आप कम कितना अच्छा करते हो लेकिन टाइम पर काम पूरा नही करते या ग्राहकों को आपसे परेशानी होती है तो इसका नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है।

इसलिए मैं मानता हूँ की ग्राहकों के प्रति आप के अच्छे व्यवहार की इन्वेस्टमेंट काफी मायने रखती है आप के बिज़नेस ग्रोथ के लिए।

यह भी पढ़ें :- बिना लागत मुनाफे वाला बिज़नेस : एक बार सिख लों यह स्किल, गाव हो या शहर ! साल भर कमाई का है मौका 

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप बिज़नेस के फायदे 

मुझे लगता है की इस बिज़नेस में कई सारे फायदे है, मुहे लगता है की सब से बढ़ा फायदा यही है की आप अच्छे इन्सान के तौर पर जाने जाते है। क्यों की आप के इलाके का या आस-पडोस के लोग आप से सीधे तौर पर जुड़े होते है। इस के साथ ही अन्य कई फायदे भी है, जिसे हम आप को बताएँगे।

कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा फायदा

इलेक्ट्रॉनिक रेपैरंग शॉप का यह बिज़नेस काफी कम इन्वेस्टमेंट के साथ आप खड़ा कर सकते है, यह एक फायदेमंद बात होती है। और शुरवाती दौर में काफी कम बजट के साथ इसकी शुरवात कर सकते है।

याने अगर आप के पास लगभग 10 से १५ हजार रूपये भी है तो इस से आप अपने शॉप के लिए रिपेयरिंग टूल इत्यादि का सेटअप लगा सकते हैं, और आपको इतना कमाने में एक महीना भी नहीं लगेगा, अगर आप ग्राहक की संतुष्टि के लायक काम करते हैं, तो और आप उस ग्राहक के लिए जीवन भर के लिए इलेक्ट्रीशियन बन जाते हैं।

इस बिज़नेस की नीव है विश्वास , अगर आप अपने काम से किसी का विश्वास जीत लेते हैं, तो वह ग्राहक आपके लिए एक सप्ताह तक भी रुक सकता है, लेकिन वह आपसे ही रिपेयरिंग कराएगा। क्योंकि आपके ऊपर उस ग्राहक का विश्वास बना हुआ है।

आप सोच सकते हैं कि, कोई आपको पैसा देने के लिए एक सप्ताह तक आपका इंतजार कर सकता है। यह सच है, मेरे कई ग्राहक मेरे सिवा कई दूसरी जगह अपर उपकरणों को दुरुस्त नहीं करते, भलेही मुझे टाइम लग जाये।

होम सर्विस देकर भी होती है कमाई 

 इस बिज़नेस की यही खासियत है की अगर आपके शॉप में दिन के किसी समय में ज्यादा ग्राहक नहीं आते हैं, तो ऐसे में आप खाली समय में होम सर्विस भी कर सकते हैं, जिससे कि लोगों को आपके शॉप पर आना नहीं पड़ेगा। आप उनके घर जाकर ही उनका रिपेयरिंग कर सकते हैं। मुझे पता है की घर पर सर्विस देने के लोग एक्स्ट्रा पैसे भी ख़ुशी ख़ुशी दे देते है।

रिपेयरिंग के बाद बचे सामान नो से भी कमाई

अगर ऊपर के कमाई की बात करें तो इस बिज़नेस में  शॉप में ऐसे कस्टमर आते जाते हैं, जो कि अपने इलेक्ट्रॉनिक्स की रिपेयरिंग करवाते हैं, तो उस रिपेयरिंग के बाद कई सारे डैमेज और खरब पार्टस बच जाते हैं, जो कि कई ग्राहक ऐसे ही छोड़ कर चले जाते हैं, या वह उसे आपको ही बेच देते हैं।

कई बार तो बचे हुए पार्टस में से कई ऐसे पार्टस होते हैं, जिनका इस्तेमाल आप दूसरे ग्राहक के खराब हुए उपकरण में आसानी से किया जा सकता है। तो आप उन पार्टस का उपयोग करके भी, बिना इन्वेस्टमेंट के कमाई कर सकते हैं। जो की रिपेयरिंग शॉप का एक बहुत बड़ा फायदा है।

यह भी पढ़ें :- यह “छोटे बिज़नेस” भी बदल सकते है आप की जिंदगी!!

संबोधन

दोस्तों इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप खोलना वाकई एक अच्छा और बेहतरीन आईडिया है। मैं इसलिए यह कह रहा हूँ क्यों की मई खुद इस से काफी अच्छी कमाई कर रहा हूँ। मुझे लगता है की यह बिज़नेस काफी हद तक लोगों की इमोशन से जुड़ा होता है, अगर आप का लोगों के साथ व्यवहार अच्छा है तो आप का बिज़नेस तेजी से ग्रो करता है। इसलिए मैं कुछ टिप्स देना चाहूँगा ताकि आप भी अपना बिज़नेस शुरू करते वक्त इन बातों को अच्छे से ध्यान में रख पायें और अपने बिज़नेस को अच्छेसे ग्रोथ कर पायें।

  • जब भी कोई ग्रहण आप के पास किसी उपकरण को लें आयें तो उसकी पूरी बात सुन कर उसे आश्वस्त करें, अपने ग्राहक को कभी भी नाखुश या नाराज ना करें।
  • ज्यादा लाभ के चक्कर में आप किसी ग्राहक से बहस ना करें। आप को अगर पता है की आप प्रॉफिट में है तो थोडा बहुत कम ज्यादा क्र के अपने ग्राहक को संतुष्ट करें।
  • अपने काम में ग्राहकों को क्वालिटी वर्क दें, ताकि ग्राहकों का आप पर ट्रस्ट बढ़ें। जब ग्राहकों का ट्रस्ट बढ़ता है तो वाही ग्राहक आपका प्रचारक भी होता है। जो फ्री में आपकी मार्केटिंग करता है।

मुझे लगता है की उपरोक्त बातें आप के ध्यान में आ गयी होगी, अगर हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा टी कमेंट box में जरुर लिखें।

Share on Social Media
twitter facebook pinterest linkedinwhatsapptelegram

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें? Full Guidance from my experience 2023
  • इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें? Full Guidance from my experience 2023
  • इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप कैसे शुरू करें? Full Guidance from my experience 2023
  • डेयरी फार्मिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें
  •  पोल्ट्री फार्म बिज़नेस : एक बढियां विलेज बिजनेस आइडिया, जो है काफी फायदेमंद !!
  • बिज़नेस आईडिया
    • छोटे बिज़नेस
    • नई आइडियाज
  • फ्रेंचाइजी बिज़नेस
  • घरेलु व्यवसाय
  • About Us
  • Contact Us

" Business Market " इस ब्लॉग में आप सभी तरह के बिज़नेस की जानकारी प्राप्त करते है। हमें आशा है की, हमारे द्वारा प्राप्त जानकारी आप के लिए उपयोगी साबित होगी।

  • Privacy Policy
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Terms and Conditions
©2023 Business Market | Design: Newspaperly WordPress Theme