क्या आप ने भी शेयर मार्केट में अपना सारा निवेश गवां दिया है? यह पढ़ें !

Arrow

बिज़नेस वाणी

तक़रीबन 70% आम निवेशक शेअर मार्केट में अपना सारा निवेश पहले 6 महीने में ही गँवा देते है, जिसकी वजह होती है अलग अलग जरियों से मिल रही अधूरी जानकारी 

कहीं आप भी तो ऐसी अधूरी जानकारी तो नहीं ले रहे ? यहाँ हर विषय पर एक अलग किताब है, तो क्या आपको सभी किताबें पढनी चाहिए ?  

क्यूँ ना एक ही ऐसी किताब पढ़ी जाए जिसमें शेअर मार्केट से जुडी सारी जानकारी "सिर्फ एक ही किताब" में सामान्य भाषा में और विस्तृतरूप से मिले, और उस जानकारी से लाइव मार्केट में ट्रेडिंग भी कर सकें | 

तो आप के लिए पेश है "भारत की सर्वप्रथम शेअर मार्केट पर लिखी सम्पूर्ण हिंदी किताब, ट्रेडनीती कैसे बने सफल प्रोफेशनल ट्रेडर"  

नए निवेशकों को ध्यान में रखकर लिखे गए इस किताब में शेअर मार्केट से जुड़े हर विषय को आसान भाषा और विस्तृत तरीके से बताया गया है | 

आप चाहे किसी भी मार्केट में ट्रेड क्यूँ ना करना चाहें, शेअर मार्केट, कमोडिटी मार्केट या करंसी मार्केट, आप इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहें, पोजिशनल ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट 

आप कम पैसों में फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग करना चाहें या कॅश सेगमेंट में निवेश, आप फंडामेंटल अनालिसिस पर भरोसा करते हों या टेक्नीकल अनालिसिस पर इस किताब में ये सभी विषय मौजूद है | 

जिनकी मदद से सही शेअर ढूंढ सकेंगे, सही कीमत पर निवेश कर सकेंगे और सही जोखिम के साथ सही रिटर्न भी हासिल कर सकेंगे |  

अगर आप शेयर मार्किट से जुडी हर विषय की सम्पूर्ण जानकारी एक ही किताब में चाहते है तो आज ही खरीदिये ट्रेडनीती (निचे लिंक है)

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर आप लाखों में कमा सकते हो, बस एक सही दिशा मिलने की जरूरत होती है, नहीं तो दिवालियाँ होने में टाइम भी नही लगता है।

बिज़नेस से रिलेटेड जानकारी के लिए  Read More पर क्लिक करे और हमें फॉलो करें।