Skip to content
business market logo
Menu
  • बिज़नेस आईडिया
    • छोटे बिज़नेस
    • नई आइडियाज
  • फ्रेंचाइजी बिज़नेस
  • घरेलु व्यवसाय
  • ब्लॉग्गिंग बिज़नेस
  • About Us
  • Contact Us
Menu
electrical repairing tools

 रिपेयरिंग स्किल : यह सिखने के बाद कहीं भी शुरू कर सकते है अपना बिज़नेस ! नुक्कड़, गली, गाव, शहर कहीं भी शुरू करें, मिलता है फायदा 

Posted on February 4, 2023
रिपेयरिंग स्किल
रिपेयरिंग स्किल

रिपेयरिंग स्किल :-  हम आप को ऐसे बिज़नेस स्किल के बारें में बताने जा रहे है जिसे सिख कर आप अपना बिज़नेस कहीं पर भी शुरू कर सकते है, चाहे किसी नुक्कड़ पर, गली में, या छोड़े गाव में या बड़े शहरों में यह बिज़नेस शुरू कर के आप अच्छा पैसा कमा सकते हो।

हम बात कर रहे है इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग स्किल की, आप तो जानते ही है आज हर घर में रोजमर्रा के जीवन में कई इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस का उपयोग किया जाता है, जैसे टेबल फैन हो या सेलिंग फैन, मिक्सर ग्राइंडर, हो या इंडक्शन स्टोव, या अन्य ऐसी कई चीजे जिसे रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल किया जाता है। और जब यह खराब होती है तो कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 

अगर आप इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों के रिपेयरिंग का स्किल सिख लेते हो तो आप कहीं पर भी अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हो, जो आपके लिए अच्छी- खांसी आमदनी का जरिया हो सकता है। अगर आप बिजली से चलनेवाले उपकरण जैसे, फैन, टीवी, कूलर, मिक्सर ग्राइंडर, इंडक्शन स्टोव, जैसी चीजों को रिपेयर करना सिख लेते हो तो, आप खुद का रिपेयरिंग स्टोर शुरू कर सकते हो, और आप को अपने आस-पास ही कई ग्राहक मिल सकते है।

रिपेयरिंग स्किल के लिए कोर्स करना आवश्यक है 

रिपेयरिंग स्टोर खोलने के लिए पहले आप को इस में महारत हासिल करनी होगी, इस के लिए कई सरकारी या प्राइवेट इंस्टिट्यूट मौजूद है ( आईटीआई), जहाँ आप को एक साल का कोर्स करने की आवश्यकता होती है। अगर आप खुद में यह स्किल डेवेलोप कर लेते हो तो आप छोटे या बड़े पैमाने पर इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते हो।

रिपेयरिंग स्टोर खोलने के लिए लागत 

रिपेयरिंग स्टोर खोलने के लिए आप को ज्यादा लगत लगाने की जरूरत नहीं होती, इस के लिए आवश्यक टूल्स आप के पास होने चाहिए, काम करने के लिए जगह होनी चाहिए, शुरू में यह काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में आप को दों तरह के टूल्स की जरूरत होती है

  1. साधारण टूल्स 
  2. पॉवर टूल्स

साधारण टूल्स 

साधारण टूल्स यानि Basic Tools का मतलब होता हे, जो टूल्स इस्तेमाल करने के लिए अलग से पावर नहीं देना पड़ता उस सभी टूल्स को बेसिक टूल्स बोलै जाता हे। जैसे की Screwdriver, Saw, Cutter, Blade, Hammer, etc।

पावर टूल्स 

अब अगर हम पावर टूल्स की बार्ट करे तो वो उन सब टूल्स को बोलै जाता हे, जो टूल्स को ऑपरेट और इस्तेमाल करने के लिए अलग से पावर या वोल्टेज देना पड़ता हे। जैसे की Bench Power Supply, Multimeter, Drill Machine, Microscope, Hot Gun, etc।

इन टूल्स के लिए आप को मिनिमम 10,000 से 15,000 रूपये इन्वेस्ट करने पड़ते है, अगर आप अपने घर से यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप को बस टूल्स की आवश्यकता है।

लेकिन अगर आप मार्किट में अपनी दुकान शुरू करना चाहते है तो आप को इस से थोडा ज्यादा खर्च करना  पड़ता है। मुझे लगता है की यह बिज़नेस दुनिया के किसी भी कोने में किया जा सकता है।

रिपेयरिंग स्किल

Read More 

  1. बिना लागत मुनाफे वाला बिज़नेस : एक बार सिख लों यह स्किल, गाव हो या शहर ! साल भर कमाई का है मौका 
  2. customized gift business : कस्टमाइज्ड गिफ्ट बनाकर पैसे कमाए, कम निवेश और ज्यादा मुनाफा
  3. “योग प्रशिक्षक” एक कम लागत वाला अच्छा व्यवसाय विचार !!
Share on Social Media
twitter facebook pinterest linkedinwhatsapptelegram

1 thought on “ रिपेयरिंग स्किल : यह सिखने के बाद कहीं भी शुरू कर सकते है अपना बिज़नेस ! नुक्कड़, गली, गाव, शहर कहीं भी शुरू करें, मिलता है फायदा ”

  1. Ketan shah says:
    February 6, 2023 at 12:17 pm

    Please send me some good and profitable business ideas. Thanks

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • 2023 में अपने नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें? New Bloggers जाने यह आसान तरीकें !!
  • 2023 में adsense approval कैसे लें? 100 % मिलेगा अप्रूवल ! जाने क्या है नई कंडीशन?
  • मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें? Full Guidance from my experience 2023
  • इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें? Full Guidance from my experience 2023
  • इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप कैसे शुरू करें? Full Guidance from my experience 2023
google news image
FOLLOW PAGE

" Business Market " इस ब्लॉग में आप सभी तरह के बिज़नेस की जानकारी प्राप्त करते है। हमें आशा है की, हमारे द्वारा प्राप्त जानकारी आप के लिए उपयोगी साबित होगी।

  • Privacy Policy
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Terms and Conditions
©2023 Business Market | Design: Newspaperly WordPress Theme