आज अमूमन सभी लोगों के पास बाइक होती ही है। और उसे रिपेयरिंग की जरूरत होती है, ऐसे में आप मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस शुरू करते है तो यकीनन यह छोटे बिज़नेस का एक बढिया आईडिया है। लेकिन मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस शुरू करने से पहले आप को डिटेल में इसकी जानकारी ले लेनी चाहिए।

मोटर साइकिल रिपेयर करने वाले व्यक्ति को मकैनिक या मोटर मकैनिक कहते है। जो मोटर साइकिल में आनेवाले प्रॉब्लम को सोल्व करता है। और उस के बदले कुछ फीस लेता है जो उसकी कमाई है। याने देखा जाएँ तो यह बिज़नेस पुर्णतः स्किल पर डिपेंड है। जो थोड़े निवेश के साथ बेहतरीन कमाई का जरिया हो सकता है।
अगर आप मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस के लिए उत्साहित है तो आप को हम डिटेल में जानकारी प्रदान करते है, जो आप के बिज़नेस के लिए महत्वपूर्ण साबित होती है। और इस स्टेप बाय स्टेप गाइडेंस के साथ आप को अपना बिज़नेस शुरू करने में मदद मिलती है।
मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस क्या है?
मुझे पता है की आप सभी लोग जानते है और मोटर साइकिल बिज़नेस क्या है यह आप को बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन जो नये लड़के होते है और इस बिज़नेस की ओर आकर्षित है उन्हें यह जानना आवश्यक है क्यों की इस बिज़नेस में सक्सेस होने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है, आप बस अपने मेहनत, लगन, व्यवहार, और नियमितता के बलबूते ही सक्सेस हो सकते है।
आज अमूमन हर व्यक्ति मोटर साइकिल का यूज़ करता है, कोई शौकिया तौर पर, या कोई जरूरी कामों के लिए, या कोई दैनंदिन जीवन में एक जगह से दूसरी जगह समय पर पहुचने लिए, परिवहन के लिए लोग मोटर साइकिल का इस्तेमाल करते है। लेकिन मोटर साइकिल भी एक मैकेनिकल डिवाइस है, जिस में इंजन लगा होता है।
हर व्यक्ति मोटर साइकिल के मैकेनिज्म को समझकर उसे खुद रिपेयर नहीं कर सकता। इस के लिए ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है जो मोटर साइकिल के मैकेनिज्म को समज कर उस ठीक कर दें , ऐसे व्यक्ति को मोटर मैकेनिक कहाँ जाता है। जिसे के लिए उसे विशेष ट्रेनिंग या मैकेनिकल कोर्सेज की आवश्यकता होती है।
विशेष ट्रेनिंग या आवश्यक कोर्सेज करने के बाद आप अपना बिज़नेस कहीं पर भी स्टार्ट कर सकते है, और अगर आप परफेक्शन के साथ बढिया काम करते है तो आप इस बिज़नेस में कही पर भी सक्सेस हो सकते है। इसलिए इस बिज़नेस में स्किल डेवलपमेंट एक महत्वपूर्ण बात है।
यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें?
मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण बाते
हम इस बाइक रिपेयरिंग बिज़नेस की महत्वपूर्ण मुद्दों को देखते है ताकि आप स्टेप बाय स्टेप जानकारी हासिल कर सकें।
- स्किल सीखना और डेवेलोप करना जरूरी
- मोटर साइकिल रिपेयरिंग प्रैक्टिस पर फोकस करें
- अपने शॉप के लिए अच्छे लोकेशन का चयन करें
- अपने बिज़नेस के लिए वित्तीय प्रबंधन आवश्यक
- रिपेयरिंग बिज़नेस में टूल्स महत्वपूर्ण निवेश फैक्टर
- कुछ बड़े उपकरणों की आवश्यकता
- बिज़नेस की ग्रोथ पर स्टाफ की निर्भरता
- अच्छा मार्केटिंग प्रबंधन
- ऑनलाइन और इमरजेंसी सर्विस
- अच्छी सर्विस बेहतर मुनाफा
यह महत्वपूर्ण पॉइंट्स आप के बिज़नेस को सही दिशा में ली जाने के लिए काफी आवश्यक है। अब इन मुद्दों को विस्तार से समझते है ताकि आप को मोटर रिपेयरिंग बिज़नेस के लिए सही गाइडेंस मिल सकें।
स्किल सीखना और डेवेलोप करना जरूरी
मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस के लिए सब से महत्वपूर्ण है की आप को मोटर साइकिल रिपेयर करते आना चाहिए। मुझे लगता है की आप इस स्किल को दों तरह से सिख सकते है।
- किसी सरकारी या प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में
- किसी अनुभवी मोटर साइकिल मैकेनिक के पास काम कर के
कई तरह के प्राइवेट और सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इस तरह के कोर्सेज अपने कॉलेज में सिखाते है, जिस के लिए एक या दो साल का सर्टिफिकेशन कोर्स उपलब्ध होता है, जिस में हमें बाइक रिपेयरिंग के गुर सिखाएं जाते है।
दूसरा तरीका है की हम किसी अनुभवी मैकेनिक के साथ काम करें। अनुभवी व्यक्ति के साथ सिखने से हमने काफी जल्दी प्रैक्टिकल नॉलेज आता है।
मुझे लगता है की दोनों तरीकें महत्वपूर्ण है, और हमें दोनों तरीकों से काफी फायदा भी होता है। और जो भी व्यक्ति मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस करना चाहता है उसे दोनों तरीकों से यह सीखना चाहियें। इसके कई फायदे है जिसे हम देखते है।
- जब हम किसी संस्थान से रिपेयरिंग का कोर्स सीखते है तो हमें सर्टिफिकेट मिलता है जिस से आगे चलकर अपने शॉप के लिए लाइसेंस बनाने में मदद मिलती है।
- जब हमारे पास सम्बन्धित विषय से जुड़े डाक्यूमेंट्स होते है तो हमें निवेश के लिए ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। हमारे उपलब्ध डाक्यूमेंट्स पर बैंक हमें लोन देती है।
- सर्टिफिकेट हमने मैकेनिक के तौर पर पहचाने देते है, जिस के उपयोग से किसी प्राइवेट या सरकारी कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते है।
- किसी संस्थान में कोर्स करने से हमने थ्योरी का पूर्ण ज्ञान हो जाता है। मोटर साइकिल में मौजूद सभी पार्ट और उसके उपयोग के बारें में अच्छी जानकारी हासिल हो जाती है।
- लेकिन जब हम किसी कोर्स को करते है तब प्रैक्टिकल जानकारी ज्यादा नहीं मिल पाती, ऐसे में हम किसी अनुभवी मैकेनिक के पास काम करके प्रैक्टिकल नॉलेज को गहराई से जान सकते है।
- जब हम किसी अनुभवी मैकेनिक के साथ काम करते है तो हमें अपने काम में स्पीड बढ़ाने के लिए मदद मिलती है।
आप सही तरीकें से मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस तभी कर सकते है जब हम दोनों तरीकों के साथ अपने बिज़नेस की शुरवात करते है।
यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप कैसे शुरू करें?
मोटर साइकिल रिपेयरिंग प्रैक्टिस पर फोकस करें
एक अच्छा और परफेक्ट मैकेनिक बनने के लिए हमें प्रैक्टिस पर सब से ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होती है। क्यों की एक मैकेनिक के लिए जरूरी है किसी प्रॉब्लम को तुरंत पहचानकर उसे जल्दी सोल्व करें। और यह हम बस प्रैक्टिस से ही सिख सकते है।
जरा सोचे आप के पास कोई ग्राहक क्यों आएगा? इसलिए की आप काम में परफेक्ट है, आप किसी भी बाइक प्रॉब्लम को चुटकी में हल कर सकते है। और आप बाइक का सही तरह से काम करते है, जिस से ग्राहक संतोष पाता है। यह सब खुबिया एक मैकेनिक के तौर पर आप में है तो यक़ीनन मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस में आप काफी आगे बढ़ सकते है और अच्छी और बढिया कमाई कर सकते है।
अपने शॉप के लिए अच्छे लोकेशन का चयन करें
किसी भी बिज़नेस के लिए लोकेशन का चयन करना सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस के लिए ऐसी जगह का चयन करना अच्छा रहता है जो काफी चहल-पहल वाला इलाका हो। जैसे गाव में ऐसे इलाके होते है जहाँ कुछ होटल्स, पानटपरियां हो, जहाँ से कई जगह पर जाने के लिए ऑटो स्टैंड या बस स्टैंड हो।
या फिर आब ऐसी जगह का चयन कर सकते है जो मार्किट में हो या गाड़ियों का वाशिंग सेण्टर पास हो, यह बिज़नेस आप हाई वे और अपने घर के आस पास भी शुरू कर सकते है, लेकिन ऐसी जगहों पर कस्टमर का लिमिट होता है , या लिमिटेड ही कस्टमर आप के शॉप में आयेंगे।
इसलिए मेरा मानना है की जहाँ ज्यादा लोगों की चहल-पहल होती है, जैसा कोई चौक या स्टैंड, ऐसी जगह पर यह मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस काफी फलता-फूलता है।
आप के लिए जरूरी होता है ऐसी जगह चुनना जहाँ आप थोड़ी पार्किग व्यवस्था कर सकें। क्यों की आप के पास जो भी कस्टमर आयेंगे वह बाइक के साथ ही आयेंगे। ऐसे में पार्किंग व्यवस्था आप के लिए लाभप्रद होती है।
यह भी पढ़ें :- डेयरी फार्मिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें
अपने बिज़नेस के लिए वित्तीय प्रबंधन आवश्यक
मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस में निवेश के महत्वपूर्ण पहलु है। लेकिन इसकी एक खासियत है की आप को कई सारे चीजों में निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती। याने यह बिज़नेस छोटे निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है और आगे चलकर इस बिज़नेस को बढाया जा सकता है।
जब आप किसी बिज़नेस की शुरवात करते है तो आप को थोडा बहुत खर्चा करना आवश्यक है और यही आप का निवेश होता है। जाब आप रिपेयरिंग शॉप की बात करते है तो आप को एक शॉप के लिए जगह का प्रबन्धन आवश्यक है जो लाइफटाइम के लिए होगा। या तो लीज पर कोई जगह शॉप के लिए ले सकते है या अगर आप के पास पैसा है तो आप खरीद भी सकते है।
दूसरा निवेश होता है आवश्यक टूल्स। एक मोटर साइकिल मैकेनिक के पास सभी जरूरी टूल्स होना आवश्यक है, जिस की लिस्ट आप आगे पढ़ सकते है। सभी तरह के टूल्स आप के पास होना इसलिए आवश्यक है क्यों की आप को नहीं पता की कौन से प्रोब्लेम्स के साथ बाइक आपके शॉप पर आ रही है। ऐसे में सभी आवश्यक टूल्स में आप को निवेश करना जरूरी होता है।
मोटर साइकिल एक्सेसरीज में भी आप निवेश क्र सकते है और ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है, लेकिन यह ऑप्शनेबल है। अगर आप के पास अभी इसमें निवेश करने के लिए पैसे नहीं है तो भी आप अपना मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस शुरू कर सकते है।
यह भी पढ़ें :- पोल्ट्री फार्म बिज़नेस कैसे शुरू करें
रिपेयरिंग बिज़नेस में टूल्स महत्वपूर्ण निवेश फैक्टर
मैं मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस में टूल्स को महत्वपूर्ण निवेश फैक्टर मनाता हूँ। महत्वपूर्ण इसलिए क्यों की, अगर आप के पास जगह नही होगी तो भी आप अपने घर से काम कर सकते है, लेकिन आप के पास टूल्स ही नहीं होंगे तो आप काम नही कर सकते। इस बिज़नेस के लिए टूल्स अतिआवश्यक है, जिस में आप को निवेश करना अनिवार्य होता है। हम आप को बताते है की आप को किस तरह के टूल्स की आवश्यकता होती है।
- हेंडलबार एक्सेंट्रेशन के साथ सॉकेट रिंच
- स्क्रू ड्राइवर
- हैक्स बिट साकेट
- हथौड़ी
- प्लास्टिक रबड़ की हाथोड़ी
- पतले मुंह वाला प्लास
- टायर प्रेशर गेज
- विभिन्न प्रकार की रिंच
इसके साथ ही बाइक रिपेयरिंग बिज़नेस में टूल्सबॉक्स में मौजूद छोटे-मोटे टूल्स की भी आवश्यकता होती है, जैसे
- नाइट्रोल गलप्स
- मैकेनिकल ग्लब्स
- शॉप रैक
- फनल
- जीप टाइड
- लॉक्ड थ्रेड लॉक
- स्पेयर फ्यूज
- पेनिट्रेटिंग ऑयल
- मिश्रित नायलॉन और तार का ब्रश
- यूटिलिटी नाइफ
- ग्रंथ ब्रश
साथ ही कुछ सहाय्यक उपकरण जो आप के टूल्स में होते है, जिसमें निवेश करना आप के लिए जरूरी है।
- फ्रंटियर स्टैंड
- रोलिंग स्टूल
- वर्क लैंप विथ क्लैंप
- मैग्नेटिक डिस्क
- एडजेस्टेबल रिंच
- ब्रेकर बार
(सभी टूल्स की जानकारी गूगल पेज पर मौजूद विभिन्न स्त्रोतों से ली गयी है)
उपरोक्त सभी टूल्स मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस के लिए आवश्यक है। यह इस बिज़नेस का महत्वपूर्ण निवेश होता है, जिसे प्राथमिक निवेश के तौर पर जाना जाता है। अगर आप मोटर साइकिल मैकेनिक बनने का सपना देख रहे है और किसी अनुभवी मैकेनिक के पास काम सिख रहे है तो उपरोक्त टूल्स के महत्व को भलीभांति समझते ही होंगे।
यह भी पढ़ें :- Goat Farming Business
कुछ बड़े उपकरणों की आवश्यकता
इसे के साथ ही जब आप पाने बिज़नेस को ग्रोथ करने की सोच रहे है तो आप को बड़े उपकरणों की भी आवश्यकता होगी। जैसे कम्प्रेसर, वाशिंग यूनिट स्थापित करने के लिए मशीन, सर्विसिंग प्लेटफोर्म आदि बड़े उपकरण आप के बिज़नेस को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण होते है।
लेकिन मुझे लगता है की शुरवाती दौर में जब आप अपना बिज़नेस स्टार्ट कर रहे है तब आप को इसकी जरूरत नहीं है। मुझे लगता है की किसी भी बिज़नेस में उपयोगिता के साथ आगे बढना चाहिए। अगर आपको लगता है की अब आप को बिज़नेस बढ़ाना चाहिए तब जाके ऐसी चीजों में आप इन्वेस्ट कर सकते है। तब आप के पास इन्वेस्ट के लिए पर्याप्त साधन भी उपलब्ध होंगे।
बिज़नेस की ग्रोथ पर स्टाफ की निर्भरता
मुझे लगता है की की इस बिज़नेस में स्टाफ की जरूरत तब पडती है जब आप का बिज़नेस बढिया ग्रोथ करता है और आप के पास कस्टमर का ताँता लगा है। लेकिन शुरवाती दौर में जब आप खुद एक मैकेनिक है तो आप को ज्यादा से ज्यादा एक हेल्पर की जरूरत है। जैसे जैसे आप का काम बढ़ता है, वैसे आप अपने स्टाफ को भी बढ़ा सकते है।
लेकिन मैं यह नहीं मानता की यह बिज़नेस पुर्णतः स्टाफ पर निर्भर है। बिना हेल्पर भी आप यह काम कर सकते है, बशर्ते आप को थोड़ी ज्यादा म्हणत करने की जरूरत हो सकती है। अगर आप का बजट कम है, और अभी आप नये है तो आप के पास ग्राहक भी कम है, ऐसे स्थिति में आप बिना किसी स्टाफ के खुद का बिज़नेस आगे बढ़ा सकते है और अपनी बचत भी कर सकते है।
यह भी पढ़ें :- स्टेशनरी बिज़नेस कैसे शुरू करें?
अच्छा मार्केटिंग प्रबंधन
आज के दौर में किसी भी बिज़नेस के ग्रोथ के लिए एक अच्छा मार्केटिंग प्रबंधन अच्छा विकल्प है। इस के लिए आप कई तरह की चीजे कर सकते है, जैसे अपने बिज़नेस के बैनर लगवाकर ऐड करना, अपने बिज़नेस के पाम्पलेट और कार्ड बटवाना, जैसे ऑफलाइन विकल्प के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप्प जैसे प्लेटफार्म की मदद से लोगों तक पहुचाना आप के बिज़नेस के लिए काफी आसान विकल्प है।
साथ ही जब आप अच्छा काम करते हो तो ग्राहक संतुष्ट होते है और वो कई दुसरे कस्टमर तक आप के बिज़नेस को पहुचाते है। यह मार्केटिंग का सब से बढिया तरीका है, इसलिए जब आप अपने काम को परफेक्शन के साथ पूरी इमानदारी से करते है तो आप को खुद ज्यादा प्रचार करने की जरूरत नहीं पडती।
ऑनलाइन और इमरजेंसी सर्विस
साथ ही आप मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस से जुडी आपकी वेबसाइट बना सकते है, जिस पर आप ऑनलाइन कस्टमर सेवा दे सकते है और लोगों से ऑनलाइन कनेक्ट हो सकते है। साथ ही इमरजेंसी सेवा आप के लिए अच्छा विकल्प साबित होता है, कोई व्यक्ति बिच रास्ते में ही अपनी बंद गाड़ी के साथ खड़ा है , तो वह तुरंत आप की वेबसाइट सर्च करेगा और उउस वेबसाइट पर मौजूद कांटेक्ट नंबर से आपसे संपर्क करेगा। यह बिज़नेस ग्रोथ का अच्छा तरीका साबित हो सकता है।
अच्छी सर्विस बेहतर मुनाफा
मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस हो या कोई ओर बिज़नेस जब आप कस्टमर को अच्छी सर्विस देते है तो यह आप के मुनाफे में हमेशा तब्दील होती है। अच्छी सर्विस का मतलब है की आप अपने काम से और व्यवहार से ग्राहक संतुष्टि पर ध्यान दें। अगर आप ऐसा करते है तब वह आप का लाइफटाइम ग्राहक हो जाता है, साथ ही वह अन्य ग्राहकों को आप के साथ जोड़ने की क्षमता रखता है।
यह भी पढ़ें :- घरेलु टिफिन सर्विस बिजनेस
संबोधन
दोस्तों, आप समझ ही गये होंगे की मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस को कैसे किया जाता है। अगर इस सन्दर्भ में आप के कुछ सवाल या शंकाएं है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। मैं कोशिश करूंगा की आप के सवालों का जवाब दे सकूं और आपकी शंकाओं का निरसन कर सकूं।