बिना लागत मुनाफे वाला बिज़नेस:- दोस्तों हम आप को बिना लागत के मुनाफा कमानेवाले बिज़नेस के बारे में जानकारी देने जा रहे है, अगर आप एक बार इस स्किल को सिख लेते है तो आप कही पर भी याने गाव हो या कोई बड़ा शहर किसी भी जगह पर इस स्किल से साल भर कमाई कर सकते हो। और ऐसा भी नही की सिर्फ पुरुष ही इस स्किल को सिख कर पैसे कमा सकते है, अगर आप महिला है तो भी आप इस स्किल को सिख कर पैसे कमा सकते है।
हम जिस बिज़नेस के बारे में बात कर रहे है वह जुड़ा है हमारे बालों से, जी हाँ हेयर कटिंग सलून बिज़नेस आप को बिना लागत के साल भर कमाई का मौका देता है। बस आप को बाल काटने का स्किल डेवेलोप करना है, साथ ही अगर आप फेसिअल, मसाज, और अन्य सौन्दर्य प्रसाधनों को यूज़ करते है तो आप इस बिज़नेस से चौगुनी कमाई करते है।
हेयर कटिंग सलून बिज़नेस
हेयर कटिंग सलून बिज़नेस अन्य बिज़नेस के मामले में बिल्कुल अलग है। क्योंकि दोस्तों, सैलून का यह बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है, जो कभी खत्म नहीं हो सकता। साथ ही आप पुरुष है या महिला इस बात से भी कोई फरक नही पड़ता, इसमें भले कभी आपकी कमाई कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन गाव या शहर में आप कई पर भी इस बिज़नेस को करते है तो भी इसकी कमाई कभी रुकेगी नहीं। यह हमेशा चलने वाला बिज़नेस मॉडल है।
अगर आप इस बिज़नेस में थोडा इन्वेस्ट करते है तो आप के लिए और भी बढ़िया मौका है पैसे कमाने का। यह आप किसी अच्छी जगह पर अपनी दूकान खोलते है, थोडा इंटीरियर का काम करते है, और इसे एक प्रोफेशनल लुक देते है तो यक़ीनन आप की कमाई में चार चाँद लगनेवाले है।
हेयर कटिंग सलून बिज़नेस के लिए आवश्यक चीजें
दोस्तों हमने आप को तय है की इस में इन्वेस्ट की जरूरत नही है, लेकिन इस के लिए कुछ चीजे आप को आवश्यक रूप से खरीदनी पड़ेगी। जैसे सैलून बिज़नेस में कैंची, कंघी, ट्रीमर, शेविंग मशीन, ब्लेड, हेयर ब्रश, उस्तरा आदि मशीनों की आवश्यकता होती है। और यह चीजे आप के पास होना आवश्यक है।
इसके साथ ही आप एक अच्छा बिज़नेस सेट अप करना चाहते है तो कुछ अतिरिक्त चीजे आप के बिज़नेस के लिए आवश्यक है। आपको पाउडर और अलग-अलग तरह की क्रीम की आवश्यकता पड़ेगी। उपयोग में आने वाली इन टूल्स और प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। नहीं तो आप स्थानीय किसी बाजार से भी खरीद सकते हैं।
इस बिज़नेस में होम सर्विस भी दे सकते है
दोस्तों हीरे कटिंग सलून बिज़नेस में आप होम सेव्र्विस भी दे सकते है, जिस से आप अपनी आमदनी बढ़ा सकते है। हर घर में बच्चे और बूढ़े होते है जो किसी कारन वश चल-फिर नही पाते है। ऐसे में आप उन लोगों के लिए अपनी ऑनलाइन सर्विस शुरू कर सकते है।
सलून बिज़नेस में इन बातों का रखें ध्यान
आप को पता ही है की, यह बिज़नेस कभी समाप्त न होने वाला बेहतरीन बिज़नेस मॉडल है। लेकिन अपने बिज़नेस के लिए कुछ बाते काफी जरुरी है, जिस पर आप को गौर करना होगा। ताकि ग्राहक आप से खुश हो और हमेशा के लिए आप की सर्विस लेता रहे।
- अपने ग्राहकों को बढिया सर्विस देने की हमेशा कोशिश करें और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें, ताकि आप के व्यवहार से ग्राहक आप के बिज़नेस की ओर आकर्षित हो।
- अपने सलून को साफ-सुथरा रखें ताकि ग्राहक आपके दुकान की ओर आकर्षित हो और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपकी दुकान पर आएं।
- अपने सलून में ब्रांडेड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। आपके सलून में कोई आता है तो वह जरूर देखता है कि आप जिस भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह क्या ब्रांडेड है या लोकल। प्रोडक्ट ब्रांडेड होगा तो उसे भी लगेगा कि आप ब्रांडेड प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं साथ ही सर्विस भी अच्छा देते हैं, इसीलिए वह दुबारा आपके सैलून में आएगा। इस तरह वह रेगुलर बन जाएगा।
- प्रारंभ में हेयर कटिंग की सर्विस की कीमत ज्यादा ना रखें। क्योंकि ऐसे में कोई भी ग्राहक एक बार आपके दुकान में तो आ जाएगा लेकिन फिर वह दोबारा नहीं आएगा। इसीलिए शुरुआत में कीमत अन्य सलून की तुलना में थोड़ा कम ही रखें हालांकि धीरे-धीरे से बढ़ा सकते हैं।
इस तरह से काफी कम लागत में या बिना लागत आप हीरे कटिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है, और सालभर अच्छी कमाई कर सकते है।
अगर आप को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें
यह भी पढ़ें :-