एक इलेक्ट्रीशियन होने के नाते मैं इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस से भलीभांति परिचित हूँ। और मुझे लगता है किसी भी तरह के सर्विस बिज़नेस के लिए स्किल, ट्रस्ट और समय का महत्व इन तीनों बातों की सब से ज्यादा जरूरत होती है। अगर आप अच्छे इलेक्ट्रीशियन है, और आप में ईमानदारी है, साथ ही आप को सर्विस देते वक्त समय के महत्व को पहचानते है, तो इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस में बहुत जल्दी सक्सेस हो सकते है, वह भी काफी कम इन्वेस्टमेंट में।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें? और इसे अच्छेसे कैसे ग्रोथ करें? लोगों का विश्वास कैसे प्राप्त करें? और साथ ही हम इस बिज़नेस में कैसे सक्सेस हो सकते है, इस बिज़नेस से अच्छी कमाई कर सकते है?
इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस क्या है?
सब से पहले जानते है की इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस क्या है? दोस्तों आज हर घर में इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रिक से जुड़े उपकरण मौजूद है। आज हम इलेक्ट्रिक के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। घर में, या इंडस्ट्रियल कंपनियों में या सार्वजानिक उपक्रमों में इलेक्ट्रिक एक महत्वपूर्ण अंग होता है, इस के अंतर्गत जो भी चीजे जैसे वायरिंग फिटिंग, उपकरण इंस्टालेशन या रिपेयरिंग, और इलेक्ट्रिकल मेंटेनन्स शामिल होती है।
इलेक्ट्रिकल बिज़नेस और इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस में थोडा अंतर होता है, जैसे हम कह सकते है की कोई इलेक्ट्रिकल शॉप जिस में इलेक्ट्रिकल सामान बेचे जाते है वह इलेक्ट्रिकल बिज़नेस के अंतर्गत आता है, और एक इलेक्ट्रीशियन, या लाइनमैन, या वायरमैन जो सर्विस देते है वह इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस के अंतर्गत आता है।
हम इलेक्ट्रिक सर्विस बिज़नेस को अलग अलग भागों में बांटते है, जैसे
- घरेलू इलेक्ट्रिकल सर्विस
- इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिकल सर्विस
- इलेक्ट्रिक उपकरण सर्विस
- इलेक्ट्रिकल मेंटेनन्स सर्विस
घरेलु इलेक्ट्रिकल सर्विस
घरेलु इलेक्ट्रिकल सर्विस के अंतर्गत हम कई तरह के कामों को देख सकते है। जैसे घरेलु वायरिंग और इलेक्ट्रिक फिटिंग, घरेलु इलेक्ट्रिक उपकरणों के इंस्टालेशन और दुरुस्ती जैसे कामों के लिए एक इलेक्ट्रीशियन घरेलु इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस करता है।
इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिकल सर्विस
एक इलेक्ट्रीशियन ही इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिकल सर्विस देता है लेकिन घरेलु इलेक्ट्रिकल सर्विस से काफी अलग और थोडा हार्ड होता है। जिसमें बड़े-बड़े विद्युत् उपकरणों और मशीनरी का इस्तेमाल होता है। इसलिए मैं मानता हूँ की घरेलु सर्विस से काफी अलग होने की वजह से यह इलेक्ट्रिक सर्विस की अलग केटेगरी में आता है।
इलेक्ट्रिक उपकरण सर्विस
इलेक्ट्रिकल उपकरण सर्विस में आप घरेलु इलेक्ट्रिक उपकरणों की दुरुस्ती का काम करते है, जिस के लिए आपको एक स्थायी शॉप की आवश्यकता होती है। साथ ही ऐसे टूल्स आप के पास होने चाहिए जो अलग अलग इलेक्ट्रिक उपकारों के दुरुस्ती में काम आ सकें। जैसे कोई फैन आप को दुरुस्त करना है तो इस के लिए वाइंडिंग मशीन की आवश्यकता होती है।
इलेक्ट्रिक मेंटेनन्स सर्विस
इलेक्ट्रिकल मेंटेनन्स सर्विस बड़े शहरों के साथ गावों में भी महत्वपूर्ण है। इलेक्ट्रिक उपकरणों और घरेलु बिजली के प्रोब्लेम्स को सोल्व करने के लिए हम इलेक्ट्रिक मेंटेनन्स सर्विस शुरू कर सकते है और काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
इलेक्ट्रिकल सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें
मुझे लगता है की आप इलेक्ट्रिकल सर्विस के बारे में अच्छे से जान गये होंगे। अब हम इलेक्ट्रिक सर्विस बिज़नेस कैसे शुरु करें? इस के बारें जानते है। दोस्तों, अगर आप एक इलेक्ट्रीशियन है और इलेक्ट्रिक उपकारों की अच्छी जानकारी रखते है तो मुझे लगता है की यह सर्विस बिज़नेस शुरू करने के लिए आप को ज्यादा कुछ इन्वेस्ट करने के जरूरत नहीं है। आप तुरंत अपना सर्विस बिज़नेस शुरू कर सकते है। लेकिन हम शुरू से और डिटेल जानकारी देखेंगे।
इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस शुरू करने के लिए आवश्यक बातें
- स्किल की आवश्यकता
- आवश्यक उपकरण या टूल्स
- परिवहन के लिए मोटरसाइकिल की आवश्यकता
- सहाय्यक कर्मचारियों की आवश्यकता
- वेबसाइट का प्रचारतंत्र
स्किल की आवश्यकता
सब से महत्वपूर्ण है की आप के पास इलेक्ट्रिकल सर्विस के लिए पर्याप्त स्किल हो। जीं हा दोस्तों, अगर आप के पास स्किल नहीं है तो आप इस बिज़नेस को नहीं कर सकते। और अगर आप सिर्फ कर्मचारियों की सहायता से यह सर्विस बिज़नेस चलाना चाहते हो तो आप कमाई का मोटा हिस्सा खो देंगे।
इसलिए आप के पास पर्याप्त स्किल होना आवश्यक है। यह स्किल आप दों तरीकों से सिख सकते है, इस के लिए आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन का कोर्स कर सकते है या फिर किसी अनुभवी इलेक्ट्रीशियन के साथ काम कर के भी यह स्किल आप सिख सकते है।
लेकिन मेरा मानना है की आप दोनों तरीकों से सीखे जो आप के लिए काफी फायदेमंद होता है।
आवश्यक उपकरण और टूल्स
जब आप यह स्किल सिख जाओगे तो आप को इसे के लिए आवश्यक टूल्स का भी ज्ञान अपने आप हो जाएगा। पर्याप्त टूल्स की मदद से आप अपने काम में तेजी ला सकते है। कुछ आवश्यक टूल्स के नाम हमने यहाँ दिए है, लेकिन आप अन्य और टूल्स आप के सहायता के लिए उपयोग में ले सकते है।
- प्लास (Pliers)
- पेचकश (Screw Driver)
- लाइन टेस्टर
- टेस्ट लैंप
- स्टैण्डर्ड वायर गेज
- टेप
- हथौड़ा (Hammer)
- छेनी (Chisel)
- आरी (Hack Shaw)
- सुआ (Poker)
- ड्रिल मशीन
- कटर मशीन
- ग्लप्स
परिवहन के लिए मोटरसाइकिल की आवश्यकता
मोटरसाइकिल की आवश्यकता इसी लिए है की आप अपने काम के साईट पर टाइम पर पहुच सकें। साथ ही किसी जगह पर आप को अर्जेंट पहुचना होता है, किसी तरह की इलेक्ट्रिकल इमरजेंसी में आप के पास मोटरसाइकिल होना आवश्यक है। ऐसे में आप लोगों को तुरंत सेवाएं प्रदान कर सकते है। साथ ही आप का काफी समय बच जाता है।
सहाय्यक कर्मचारियों की आवश्यकता
मुझे लगता है की आप के साथ सहाय्यक कर्मचारी होना काफी महत्वपूर्ण है, क्यों की आपको अकेले इस काम को करने के लिए काफी कठिनाई होती है। मैं खुद एक इलेक्ट्रीशियन हूँ तो इस बात को अच्छे से जनता हूँ की किसी साईट पर वायरिंग करने के लिए सहाय्यक आवश्यक है। अगर आप का सहाय्यक अनुभवी है तो आप का काफी टेंशन कम हो जाता है।
वेबसाइट का प्रचारतंत्र
गर आप के पास खुद की वेबसाइट है तो यह काफी फायदेमंद होता है। अगर नहीं भी है तो इस से ज्यादा फर्क नही पड़ता लेकिन अगर आप एक सर्विस बिज़नेस चला रहे है तो आज इन्टरनेट के युग में आप के पास एक वेबसाइट का होना महत्वपूर्ण है जो आप के प्रचारतंत्र का हिस्सा होती है।
वेबसाइट की मदद से आप अपने सर्विस को अच्छेसे एक्सप्लेन कर सकते है। साथ ही आप को ऑनलाइन ढूंढने में लोगों को परेशानी नहीं होगी। अपने सर्विस बिज़नेस को ओलिने लाने के लिए वेबसाइट एक बढिया जरिया साबित होती है।
इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस में निवेश
इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस के लिए निवेश की आवश्यकता को हम अलग-अलग तरीके से संदर्भित कर सकते है। क्यों की यह डिपेंड करता है की आप किस तरह की इलेक्ट्रिकल सर्विस प्रदान करते है।
अगर आप घरेलु और इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिकल सर्विस प्रदान करते है तो आप को ज्यादा इन्वेस्ट की जरूरत नहीं होती है, आप को स्किल सिखने के बाद जब आप अपनी सर्विस शुरू करते है तो आप को बस टूल्स पर, एक सहाय्यक रखने पर, और परिवहन पर इन्वेस्ट करना पड़ता है।
आज के दौर में अमूमन हर व्यक्ति के पास अपनी मोटरसाइकिल होती है तो हम इसे इन्वेस्ट में नही ऐड करेंगे। हमने बस टूल्स और सहाय्यक पर ही निवेश करने की जरूरत है। अच्छे और बढिया टूल्स में निवेश का खर्चा `10,000 से 20,000 रूपये के बिच आ सकता है। और सहायक पर आप 10000 से 20000 महीने का खर्च करते है।
अगर आप इलेक्ट्रिक उपकरणों के दुरुस्ती की सर्विस देते है तो आप को इस के लिए अतिरिक्त निवेश और जगह की जरूरत है। क्यों की इस के लिए आप को एक शॉप खोलनी होगी। उपरोक्त बताएं गये टूल्स के साथ आप को मशीनरी टूल्स की भी आवश्यकता होगी।
कुल मिलाकर एक इलेक्ट्रिकल सर्विस शॉप के लिए आप को 80,000 से 1 लाख तक का खर्चा आ सकता है।
इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस के लिए मार्केटिंग
इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस के लिए आप को मार्केटिंग करना आवश्यक होता है। मुझे लगता है की इस बिज़नेस में हम दों तरीकों से मार्केटिंग कर सकते है।
- अच्छे काम और व्यवहार से अपने ग्राहकों को संतुष्ट करें ताकि वह आप के बारे में लोगों को अच्छा रिव्यु दे पायें। यह मार्केटिंग का सब से प्रभावी तंत्र है। मैं यह मानता हूँ की जब कोई ग्राहक आप के बारे में अच्छी बाते कहता है और दूसरों को आप के बारे में समझता है, उस से दुसरे ग्राहक जुड़ना काफी आसन हो जाता है।
- खुद अपने बारे में लोगों को बताना यह भी एक मार्केटिंग का तंत्र है ताकि लोग आप के बारे में जान सकें। इस के लिए आप अपनी वेबसाइट बना सकते है, सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है और अपने बिज़नेस कार्ड का भी वितरण कर सकते है।
लेकिन मैं विश्वास करता हूँ अच्छे काम पर और लोगों से अच्छे व्यवहार कर के हम आसानी से कई ग्राहकों के साथ तेजी से जुड़ते जाते है।
यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप कैसे शुरू करें?
संबोधन
कुल मिलाकर हम यह कह सकते है की इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस काफी अच्छा बिज़नेस विचार है। क्यों की मैं खुद इस से अच्छी तरह से वाकिफ हूँ और मेरे तरक्की में इस बिज़नेस का काफी योगदान रहा है। मेरा बस यही कहना है की अगर आप यह बिज़नेस करना चाहते है तो सब से पहले इस स्किल को अच्छेसे सीखें। आप इस काम को परफेक्शन के साथ कर सकें। तो आप काफी जल्दी इस बिज़नेस में आगे बढ़ सकते है।
FAQ
इलेक्ट्रीशियन कौन कौन से काम करते हैं?
घरेलु तथा इंडस्ट्रीयल वायरिंग फिटिंग के साथ बिजली से चलने वाले सभी घरेलु उपकरणों को रिपेयर करने का काम करते है। जैसे कूलर, पंखें, माइक्रोवेव, इस्त्री, मिक्स्टर ग्राइंडर, फ्रीज़, मोटर, वाशिंग मशीन आदि।
इलेक्ट्रीशियन बिजनेस कैसे करें?
आप को सब से पहले स्किल सीखना पड़ेगा। जिस के लिए टेक्निकल कोर्सेज मौजूद है, उदहारण के तौर पर आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन का ट्रेड कर सकते है, साथ ही किसी अनुभवी इलेक्ट्रीशियन के साथ काम कर करके सिख सकते है। जब आप में यह स्किल डेवेलोप होता है, तब आप खुद का इलेक्ट्रीशियन का बिज़नेस शुरू कर सकते है, जिस में आप को टूल्स, परिवहन जैसी चीजों में इन्वेस्ट करना होगा।
क्या इलेक्ट्रीशियन के पास खाली समय होता है?
मैं भी एक इलेक्ट्रीशियन हूँ और आप को बता सकता हूँ की, खली समय होना ना होना डिपेंड करता है आप के पास कितने काम है। किसी वक् त आप के पास ढेरों काम हो सकते है जिस में आप को बिलकुल ही टाइम नहीं मिलता। कभी काम नही होता जिसे हम स्लैक सीजन कहते है। ऐसे वक्त घरेलु बिजली उपकरणों को दुरस्त करने का काम किया जा सकता है। कुल मिलकर यह कह सकते है की एक इलेक्ट्रीशियन कई साधनों द्वारा कमाई कर सकता है।