Skip to content
business market logo
Menu
  • बिज़नेस आईडिया
    • छोटे बिज़नेस
    • नई आइडियाज
  • फ्रेंचाइजी बिज़नेस
  • घरेलु व्यवसाय
  • ब्लॉग्गिंग बिज़नेस
  • About Us
  • Contact Us
Menu
नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें

2023 में अपने नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें? New Bloggers जाने यह आसान तरीकें !!

Posted on March 28, 2023

अगर आप ब्लॉग्गिंग फ़ील्ड में नये है तो आप जरुर यह सोच रहे होंगे की अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाया जाए? आप seo को ध्यान में रख कर काम कर रहे है फिर भी आप का ट्रैफिक नहीं बढ़ पा रहा है तो आप काफी टेंशन में आते है क्यों की अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नहीं है तो आप इस से कमाई नहीं कर सकते भले ही आप का ब्लॉग पर  adsense approval क्यों ना मिला हो।

कई ब्लॉगर सोशल ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर लाने के कोशिश करते है, और यह सही भी है, लेकिन इस में भी लिमिटेशन है, और आप को काफी ज्यादा म्हणत करनी पडती है, साथ ही आप अगर paid traffic लेते है तो भी उस से आप का adsense डिसएबल होने के चान्सेस ज्यादा होते है, ऐसे में सब से अच्छा और सही तरीका है की अपने ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक आयें। 

 नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें
नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें

लेकिन आर्गेनिक ट्रैफिक लाना नये ब्लॉगर को काफी मुश्किल लगता है, मुझे भी लगता था, लेकिन अगर आप सही दिशा में काम करते है तो यक़ीनन अपने ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है। दोस्तों, ब्लॉग्गिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ आप लाखों रूपये कमा सकते है, लेकिन इस के लिए इमानदारी, मेहनत, लगन और साथ ही वक्त देने की आवश्यकता होती है। आज हम बात करेंगे अपने ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक कैसे लाये? मेरा यह आर्टिकल उन नये ब्लॉगर दोस्तों के लिए है, जिन्होंने हाल ही में ब्लॉग शुरू किया है और traffic के लिए जूझ रहे है।

हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक क्यों नहीं आता 

मैं सीधे तौर पर यह कहना चाहता हूँ की अगर आप के ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक नहीं है तो आप गलत रह पर चल रहे है। या अप को अपनी स्ट्रेटेजी बदलने की जरूरत है। हमने एक बात को ध्यान में रखना है जो ब्लॉग पुराने है, जिनकी अथॉरिटी और ट्रस्ट बन गया है, हम उन्हें बिट नही कर सकते। अगर आप ऐसा कर रहे है, तो आप कभी भी traffic नही ला पायेंगे। 

नये तौर पर हम जब ब्लॉग्गिंग शुरू करते है तब हम अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करते है, ज्यादा वॉल्यूम के कीवर्ड की खोज करते है लेकिन फिर भी हम अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं ला पाते। और फिर हम काफी डिप्रेस हो जाते है। इसलिए अगर हम अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते है तो हमें थोडा अलग काम करने की जरूरत होती है, ताकि हम अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकें।

अपने ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक कैसे लायें 

अगर हम ब्लॉग्गिंग फ़ील्ड में नये है, अपना नया-नया ब्लॉग क्रिएट किये है तो हमें सब से पहले गूगल या किसी भी सर्च इंजन की नजर में अच्छा बनाना पड़ेगा, जिस से हम एक ट्रस्ट क्रिएट कर सकते है। और ऐसा हम कैसे कर सकते है? तो इस का जवाब है हमें अपने कीवर्ड को सर्च इंजन के first-page पर रैंक करना होगा। तो सब से पहले हमें सोचना है की हम first-page पर कैसे रैंक कर सकते है। और अपने ब्लॉग का ट्रस्ट बढ़ा सकते है। 

इस के लिए मैंने अपने अनुभव के आधार पर कुछ बातों पर गौर किया है, और मैंने खुद इस स्ट्रेटेजी को फॉलो किया है, यह अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का सही तरीका भी है।

  1. लॉन्ग टेल कीवर्ड पर काम करना 
  2. कम से कम 20 सोशल साईट में अपना अकाउंट बनाना 
  3. फोरम साईट एक्टिव रहना
  4. अपने काम का टाइम-टेबल बनाना 
  5. अपने ब्लॉग की ऑथोरिटी बढ़ाना 

अगर आप इन चार पॉइंट्स पर सही तरीके से काम कर पाते है तो यकीनन एक महीने के भीतर आप के ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा। चलों विस्तार से समझते है इन चार पॉइंट्स पर हमने कैसे काम करना है।

लॉन्ग टेल कीवर्ड पर काम करना 

यह अपने ब्लॉग को रैंक करने का और ट्रैफिक लाने का सब से मशहूर तरीका है, और कई अनुभवी ब्लॉगर से आपने यह सूना भी है, लेकिन इस पर प्रॉपर कैसे काम करना है, यह आप को जानना आवश्यक है। क्यों की आप एक लॉन्ग टेल कीवर्ड से ज्यादा traffic प्राप्त नही कर सकते लेकिन अगर सही तरीके से रेगुलर काम करते हो तो आप अच्छा-खासा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते है। लॉन्ग टेल कीवर्ड क्या है? यह मैं आप को नहीं बताऊंगा, क्यों की अगर आप एक ब्लॉगर है तो निश्चितरूप से यह जानते है। मैं सीधे मुद्दे की बात करता हूँ।

आप को एक कम वॉल्यूम और कम डिफीकल्टी वाले एक कीवर्ड को चूस करना है और उस के कम से कम 10 लॉन्ग टेल कीवर्ड पर काम करना है। याने एक कीवर्ड के 10 लॉन्ग टेल कीवर्डस पर आप 10 अलग अलग डिटेल पोस्ट लिखोगे। और 10 आर्टिकल को समांतर रूप से इंटरनल लिंकिंग करोगे तो आप के 4 से 5 आर्टिकल उस कीवर्ड में टॉप 10 में होंगे। यह मेरा खुद का अनुभव है। लेकिन कॉपी-पेस्ट वर्क नहीं करना है, आप को content की अच्छी रिसर्च करनी है और खुद के स्टाइल में आर्टिकल लिखना है। ऐसे रेगुलर वर्क से आप को एक माह के भीतर ही अच्छा ट्रैफिक आप के ब्लॉग पर देखने मिल सकता है।

कम से कम 20 सोशल साईट में अपना अकाउंट बनाना 

शायद मैं 20 सोशल साईट यह ज्यादा कह रहा हूँ, लेकिन आप को अपने ब्लॉग को एक ब्रांड बनाने के आवश्यकता है, और आप के ब्लॉग को तभी एक पहचान मिलेगी जब वो कई तरह से लोगो की, और सर्च इंजन की नजर में आएगा। मुझे पता है एक नये ब्लॉगर के तौर पर हम अपने ब्लॉग के advertisement पर पैसा खर्च नहीं कर सकते। लेकिन हम मेहनत कर सकते है। 

नियमित तौर पर अपने आर्टिकल को सोशल साईट पर पब्लिश करना एक बेहतरीन idea है जो वाकई काम करता है, और इस से थोडा बहुत ट्रैफिक भी आता है, जब सर्च इंजन के क्रॉलर कई जगह से हमारे लिंक तक पहुचते है, तो यह हमारे ब्लॉग के लिए एक बढिया सिग्नल होता है। और यह हमारे ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ाने के लिए भी कारगर सिद्ध होता है।

फोरम साईट एक्टिव रहना

ब्लॉग की अथॉरिटी बढाने के साथ साथ ट्रैफिक लाने के लिए भी यह एक जरुरी और आवश्यक कदम मैं मानता हूँ। कैसे ऐसे फोरम साईट है , जहाँ लाखों लोग विजिट करते है, जैसे Quora, Pinterest, Reddits जैसे फोरम साईट से हम लाखों का ट्रैफिक लें सकते है, लेकिन यहाँ हमें रेगुलर एक्टिव रहने की जरूरत होती है। मैंने खुद अपने एक ब्लॉग पर quora से लाखों का ट्रैफिक लिया है। साथ ही हमारा ब्लॉग कई लोगो तक पहुच पाता है, जिस से अथॉरिटी बनाने में भी काफी मदद मिलती है।

अपने ब्लॉग की ऑथोरिटी बढ़ाना 

दोस्तों हमने अपने ब्लॉग की अथॉरिटी और ट्रस्ट बढ़ाना काफी आवश्यक है, तभी हम सर्च इंजन में रैंक कर सकते है, इस के लिए कुछ बाते उपरोक्त आर्टिकल में आपने पढ़ी भी है, जैसे सोशल साईट पर अकाउंट बनाना या फिर फोरम साईट पर एक्टिव रहना, लेकिन उस से भी ज्यादा backlinks बनाना एक आवश्यक कदम होता है जिस से हमारे ब्लॉग की अथोरिटी बूस्ट होती है। 

Backlinks बनाने के कई अलग-अलग तरीके होते है, जिसे हम किसी अन्य आर्टिकल में डिस्कस करेंगे। 

अपने काम का टाइम-टेबल बनाना 

अगर आप सीरियसली ब्लॉग्गिंग करना चाहते है और अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है तो यकीनन आप को सही तरीके से काम करने की जरूरत है। अगर आप चाहते है की आप के ब्लॉग पर एक महीने के भीतर ट्रैफिक आना शुरू हो जाए तो आप को अपने टाइम का सही इस्तेमाल करना होगा। कुछ पॉइंट्स पर गौर करें।

  • आप को रेगुलर 2 से 3 आर्टिकल पब्लिश करने होंगे 
  • साथ ही आर्टिकल को टाइमिंग के साथ पब्लिश करना होगा 
  • आप को सोशल साईट पर एक्टिव रहने के लिए टाइम का नियोजन करना होगा।
  • अपने ब्लॉग पर कमेंट्स को रेगुलर जवाब देना होगा 

मुझे लगता है की आप एक सही टाइम टेबल के साथ पार्ट टाइम या फुल टाइम ब्लॉग्गिंग कर सकते है। 

संबोधन 

दोस्तों, अगर आप सही दिशा में मेहनत करते है तो मुझे यकीं है की अपने नए ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है। एक ब्लॉग धीरे धीरे build होते जाता है, यहाँ किसी चमत्कार की संभावना नहीं है। इसलिए मैं मानता हूँ की आप सही मेहनत करें तो ब्लॉग्गिंग के फ़ील्ड में सक्सेस हो सकते है।

Share on Social Media
twitter facebook pinterest linkedinwhatsapptelegram

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • 2023 में अपने नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें? New Bloggers जाने यह आसान तरीकें !!
  • 2023 में adsense approval कैसे लें? 100 % मिलेगा अप्रूवल ! जाने क्या है नई कंडीशन?
  • मोटर साइकिल रिपेयरिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें? Full Guidance from my experience 2023
  • इलेक्ट्रिकल सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें? Full Guidance from my experience 2023
  • इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप कैसे शुरू करें? Full Guidance from my experience 2023
google news image
FOLLOW PAGE

" Business Market " इस ब्लॉग में आप सभी तरह के बिज़नेस की जानकारी प्राप्त करते है। हमें आशा है की, हमारे द्वारा प्राप्त जानकारी आप के लिए उपयोगी साबित होगी।

  • Privacy Policy
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Terms and Conditions
©2023 Business Market | Design: Newspaperly WordPress Theme